NCRNewsदेशबिज़नेस

कोरोना वायरस का असर पड़ा समाचार पत्रों के वितरण पर पाठकों ने जिला प्रशासन से किया आग्रह समाचार पत्र वितरण की व्यवस्था की जाए सुनिश्चित

गुडग़ांव, समाचार पत्रों पर भी कोरोना वायरस का प्रकोप
दिखाई देना शुरु हो गया है। मंगलवार को शहर के अधिकांश क्षेत्रों में
समाचार पत्रों का वितरण नहीं हो सका। समाचार पत्र वितरित करने वाले
हॉकर्स का कहना है कि सोसायटीज व बहुमंजिली इमारतों में निवास करने वाले
लोग कोरोना के भय से समाचार पत्र नहीं खरीद रहे हैं। ऐसे में समाचार पत्र
वितरित करना उनके लिए एक बड़ी समस्या बन गया है। इन हॉकर्स का ये भी कहना
है कि उन्हें भी कोरोना वायरस का भय सताने लगा है। कहीं वे भी इस कोरोना
वायरस की चपेट में न आ जाएं। समाचार पत्रों के पाठकों को समाचार पत्र न
मिलने के कारण बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जो सुबह की चाय
समाचार पत्र पढ़ते ही पीते हैं। समाचार पत्र न मिलने के कारण उनका पूरा
दिन ही खराब हो गया। पाठकों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि समाचार
पत्रों के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि सरकार के आदेशों,
कार्यवाही व दिशा-निर्देशों की जानकारी पाठकों को मिल सके।

पसरा फैला हुआ है। मां
शीतला मंदिर को भी जिला प्रशासन ने बंद कराया हुआ है। शीतला माता मंदिर
परिसर में लगने वाले चैत्र मेले को भी स्थगित करा दिया गया है। दूर-दराज
से आने वाले श्रद्धालु अब नहीं आ रहे हैं। जिला प्रशासन ने आदेश दिए हुए
हैं कि कोई भी श्रद्धालु मंदिर परिसर में न आए, लेकिन इसके बावजूद भी
श्रद्धालु मंदिर के प्रवेश द्वार के बाहर ही माता की स्तुति करते दिखाई
दे रहे हैं।

ladsp.jp:443″:{“supports_spdy”:true}},{“p.adsymptotic.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“radar.cedexis.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“a-cedexis.msedge.net:443”:{“supports_spdy”:true}},{“level3ssl.optimicdn.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“maxcdn.cedexis-test.com:443”:{“supports_spdy”:true}},{“vdms-ssl.cedexis-test.com:443”:{“supports

Comment here