NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

कोरोना महामारी से राहत के लिए किया जा रहा है महामृत्युंजय मंत्र का जाप

गुडग़ांव, कोरोना संक्रमण के प्रकोप से बचाव के लिए जहां
प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन लगाया हुआ है, ताकि लोग घरों में रहकर लॉकडाउन
का पालन करते हुए कोरोना के प्रकोप से बच सकें, वहीं कुछ धर्मप्रेमी भी
कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए महामृत्युंजय
का जाप व भगवान शिव का नित्य दुग्ध धार के साथ रुद्राभिषेक कर भगवान शंकर
से कामना कर रहे हैं कि विश्व व देश को कोरोना से मुक्ति मिले और अमन-चैन
स्थापित हो सके। इसी क्रम में सैक्टर 4 स्थित श्री कृष्ण मंदिर का संचालन
करने वाली संस्था मैत्री कल्याण मंच के तत्वावधान में मंदिर के पुजारी
विचार स्वरुप ब्रह्मचारी, नरेश शास्त्री, प्रमोद शास्त्री व अतुल
शास्त्री द्वारा गत 4 अप्रैल से लगातार कोरोना महामारी से लोगों को राहत
देने के लिए भगवान शिव का नित्य दुग्ध धार से रुद्राभिषेक कर रहे हैं।
संस्था के चेयरमैन एसएस दहिया का कहना है कि पुजारी नियमित रुप से भगवान
शिव की आराधना करते आ रहे हैं कि भगवान शिव देश व विश्व की रक्षा करें।

Comment here