अध्यात्मअर्थव्यवस्थादेश

कोरोना को लेकर साईं सेवा फाउण्डेशन का जागरुकता अभियान जारी

गुडग़ांव, कोरोना वायरस को लेकर साईबर सिटीवासियों में
भय व्याप्त होता जा रहा है। हालांकि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन लोगों
से आग्रह भी कर रहा है कि वे इस भयंकर बीमारी से बचें और सुरक्षात्मक
उपाय भी अपनाएं ताकि इस बीमारी से बचा जा सके। उधर स्वयंसेवी संस्थाएं भी
कोरोना वायरस को लेकर जन-जागरण अभियान चलाए हुए हैं। इसी क्रम में
स्वयंसेवी संस्था साईं सेवा फाउण्डेशन की टीम द्वारा शहर के विभिन्न
क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया गया। संस्था के अध्यक्ष रवि बंसल ने
बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र स्थित मोर चौक पर संस्था की टीम ने आते-जाते
लोगों को इस वायरस से बचने के उपाय भी बताए और उन्हें मास्क एवं एंटी
सैप्टिक साबुन भी वितरित किए। उनका कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर
जानकारी ही बचाव है। उन्होंने लोगों से स्वच्छ रहने का आग्रह करते हुए
कहा कि अपने आस-पास स्वच्छता रखें। लोगों को जागरुक करने में संस्था के
दीपक जैन, पंकज गुप्ता, अशोक गोयल, एमएम शर्मा, जितेंद्र राठौड़, योगेश
शर्मा, साहिल आदि का सहयोग रहा।

Comment here