गुडग़ांव, कोरोना वायरस महामारी के प्रति आमजन को जागरुक
करने के लिए जहां जिला प्रशासन ने जागरुकता अभियान चलाया हुआ है, वहीं
सामाजिक संस्थाएं, भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता भी शहरी व ग्रामीण
क्षेत्रों में पहुंचकर कोरोना की जानकारी दे रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा
के जिला झज्जर के लोकसभा विस्तारक व चुनाव अधिकारी तथा पैनलिस्ट प्रवक्ता
राष्ट्र कुमार दहिया ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव धनवापुर में
पहुंचकर सैनिटाइजर व फेस मास्क वितरित किए। आमजन को कोरोना के प्रति
जागरुक करते हुए कहा कि वे कोरोना से भयभत न हों, लेकिन सावधानी अवश्य
बरतें। नियमित रुप से अपने हाथों को सैनिटाइज अवश्य करें और बिना काम
घरों से न निकलें। घरों से निकलते समय फेस मास्क का इस्तेमाल करें तथा
सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें, ताकि एक दूसरे के संपर्क में आने के
कारण कोरोना से बचा जा सके। उन्होने जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का
पालन करने का आग्रह भी आमजन से किया, ताकि वे स्वस्थ रहें और कोरोना से
बचे रहें।
Comment here