गुडग़ांव, जरुरतमंदों को
जहां विभिन्न संस्थाएं भोजन व
खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटी हैं, वहीं जागरुक युवा भी
इस कार्य में पीछे नहीं हैं। दिल्ली-हरियाणा सीमा स्थित डूण्डाहेड़ा गांव
के पवन यादव प्रतिदिन अपने वाहन में पानी की बोतलें, जूस के पैकेट, फल
आदि भरकर कोरोना योद्धाओं को उपलब्ध कराने के लिए पहुंचते हैं। यह उनकी
नियमित दिनचर्या बन गई है। उनका कहना है कि जब उन्होंने यह देखा कि
जरुरतमंदों व असहाय लोगों को तो हर कोई भोजन उपलब्ध करा रहा है, लेकिन
पूरे दिन सडक़ों पर लगे पुलिस नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों की ओर विशेष
ध्यान नहीं दिया जा रहा है तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को फल आदि वितरित
करने का बीड़ा उठाया है, जो निरंतर जारी है। खाद्य सामग्री वितरण का यह
कार्य उद्योग विहार, पालम विहार, ओल्ड दिल्ली रोड, सैक्टर 21, 22 व 23
आदि क्षेत्रों में किया जा गया।
�

https://t.me/s/iGaming_live/4864