Uncategorizedदेशराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

कैंसे करें भ्रमण-पार्क में भरा है पानी

गुरुग्राम। गत सप्ताह हुई बारिश ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे जलभराव की समस्या पैदा कर रख दी थी। आज भी बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पर आज भी लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सैक्टर 9ए स्थित क्षेत्र में बनाया गया पार्क पूरी तरह से जलभराव की समस्या से ग्रसित है। इस पार्क में प्रतिदिन प्रात: सायं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी टहलने के लिए आते रहे हैं। पार्क में बच्चों के लिए झूले आदि भी लगाए हुए हैं, लेकिन वे भी पानी में डूबे हुए हैं। ऐसे में बच्चे भी इन झूलाओं का लाभ उठाने से वंचित हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस प्रकार की समस्या बारिश के दिनों में अक्सर बनी रहती है। पार्क से पानी के निकलने की कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है। इसलिए प्रात: व सायं पार्क में टहलने आने वाले लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे टहल भी नहीं पा रहे हैं। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि पार्क में भरे बारिश के पानी को निकालने की व्यवस्था की जाए और ऐसी स्थायी व्यवस्था की जाए कि पार्क में जलभराव न हो, ताकि क्षेत्रवासी पूर्व की भांति पार्क में प्रात: व सायं टहल सकें।