गुडग़ांव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का एक वर्ष
पूर्ण हो जाने पर भाजपा द्वारा केंद्र सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों की
जानकारी आमजन को देने के लिए वर्चुअल संवाद कार्यक्रमों का आयोजन का
सिलसिला जारी है। भाजपा युवा मोर्चा गुडग़ांव के सचिव रवि बंसल ने बताया
कि जिला इकाई द्वारा वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें
मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव ने केंद्र सरकार की एक वर्ष की
उपलब्धियों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी। मनीष यादव ने कहा कि पिछले 6
वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही केंद्र
सरकार अपनी हर नीति, कार्यक्रम व कार्यों को लेकर देशवासियों की
अपेक्षाओं पर खरा उतरी है। चाहे वह जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाना
रहा हो या फिर 3 तलाक का मामला या अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण
रहा हो। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे केंद्र सरकार की
नीतियों, कार्यक्रमों व उपलब्धियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं। उनका
कहना है कि कार्यकर्ता ही संगठन की ताकत होते हैं। उन्होंने वैश्विक
कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने
जरुरतमंदों को लॉकडाउन के दौरान भोजन व राशन आदि पहुंचाने में बड़ा
योगदान दिया है। चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को
नमन करते हुए कहा कि चीन को यह याद रखना चाहिए कि यह नया युवाओं का भारत
है। भारत के युवाओं में राष्ट्रभक्ति कूट-कूट कर भरी है। भारत सरकार चीन
की हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।

https://t.me/officials_pokerdom/3743
https://t.me/s/Fresh_officials
https://t.me/kazino_s_minimalnym_depozitom/3