NCRदेशराज्यस्वास्थ्य

कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों से किया कोरोना से बचाव का आग्रह

गुडग़ांव, जिले में कार्यरत भारतीय कृषि अनुसंधान
संस्थान शिकोहपुर के कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कोरोना वायरस से किसानों
व जन समुदाय को सुरक्षित रहने का आग्रह किया गया है। संस्थान के
वैज्ञानिक डा. भरत सिंह का कहना है कि रबी फसलों की कटाई व मढ़ाई के समय
को ध्यान में रखते हुए किसान अपने-अपने क्षेत्रों व अन्य स्थानों पर
सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें। वे गमछा या रुमाल की 3 सतह युक्त कपड़े
से बना मास्क अपने मुंह पर अवश्य लगाएं। कुछ भी खाने-पीने से पहले तथा
समय-समय पर झागदार साबुन व पानी से अपने हाथों को धोते रहें एंव
सैनिटाइजर भी हाथों पर लगाएं। अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
इधर-उधर थूकने या अन्य किसी प्रकार की गंदगी न होने दें। कृषि उपकरणों की
भी साफ-सफाई रखें। डा. अनामिका शर्मा का कहना है कि फलों व सब्जियों की
तुड़ाई तथा मार्किटिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के दौरान इस वायरस के
संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पूरी सावधानी बरतें। पशु पालन का कार्य
करते समय पशुशाला क्षेत्र में कामगारों की संख्या कम ही रखें और आगंतुकों
के अनावश्यक आवागमन को भी प्रतिबंधित करें। पशुओं को भी स्वच्छ पेयजल
उपलब्ध कराएं, तभी इस कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचा जा सकता है।

Comment here