गुडग़ांव, सरकार ने प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था पटरी पर लाने
के लिए तीसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के सभी शराब के ठेकों को
खोलने के आदेश जारी किए हुए हैं। सरकार ने आदेश जारी करते हुए शराब
विके्रेताओं व खरीदने वालों से यह आग्रह भी किया था कि वे सामाजिक दूरी
का पालन भी करेंगे। इसके लिए पुलिस की सहायता भी लेनी पड़े तो वह भी
उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन कुछ लोग सामाजिक दूरी का पालन करते दिखाई नहीं
दे रहे हैं जिससे कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बढऩे की संभावनाओं से
इंकार नहीं किया जा सकता। यह कहना है भ्रष्टाचार उन्मूलन मे जुटी क्राइम
रिफार्मर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संदीप कटारिया का। उनका कहना
है कि तीनों चरण के लॉकडाउन के दौरान संस्था ने जरुरतमंदों व निर्धन वर्ग
के लोगों के लिए भोजन व खाद्य पदार्थों की व्यवस्था बड़े स्तर पर की थी,
ताकि लोग कोरोना वायरस के प्रकोप से बचे रहें और उन्हें भूखा न रहना
पड़े, लेकिन प्रदेश में शराब ठेके खुल जाने से लॉकडाउन का पालन जिस
प्रकार से किया जाना चाहिए था, वह नहीं हो पा रहा है। कुछ लापरवाह लोग
ऐसे भी हैं, जो बेवजह ही भीड़ एकत्रित कर लेते हैं। उन्होंने लोगों से भी
आग्रह किया है कि शराब का इस्तेमाल करने से पूर्व वे अपने परिवारों का भी
ध्यान अवश्य करें। परिवार को शराब की नहीं, अपितु भोजन की जरुरत है और वह
तभी पूरी हो सकती है, जब लोग बेवजह के शौक को त्याग दें। उन्होंने मजदूर
वर्ग से भी आग्रह किया है कि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कुछ राहत अवश्य
दी है, वे इस राहत का लाभ उठाते हुए सामाजिक दूरी का पालन करत हुए कुछ
काम अवश्य करें, ताकि वे अपने परिवार का सही ढंग से पालन-पोषण कर सकें।
If you are willing to walk five minutes at the Bryn Mawr office, you can get free street parking priligy medication