गुडग़ांव, कोरेाना से बचाव के लिए लॉकडाउन के दौरान सभी
अपने घरों में रह कर कोरोना से बचाव के प्रयास में लगे हैं। ऐसे समय में
दिहाड़ीदार मजदूरों को खाद्य सामग्री व भोजन की कोई कमी न रहे, इसके लिए
सूर्य विहार के जागरुक लोग पिछले एक माह से नियमित रुप से क्षेत्र के
जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। क्षेत्र के ईश्वर सिंह दहिया,
आरसी कपिल का कहना है कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से कभी खिचड़ी तो कभी
दाल-चावल भोजन के रुप में बनाए जाते हैं, जिनका जरुरतमंदों में वितरण भी
सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया जाता है। उनका कहना है कि इस कार्य
में क्षेत्र के निर्मल कुमार, सतीश यादव, राकेश कुमार आदि भी सहयोग कर
रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से यह आग्रह भी किया है कि वे इस पुण्य
के कार्य में सहयोग करें, ताकि जरुरतमंद लोगों को लंबे समय तक भोजन
उपलब्ध होता रहे।

https://t.me/s/iGaming_live/4864