गुडग़ांव, उपभोक्ताओं की सुरक्षा को प्राथमिकता के आधार पर
रखते हुए आईडीएफसी फस्र्ट बैंक प्रबंधन ने ऑनलाइन बचत खाते खोलने के लिए
वीडियो केवाईसी शुरु करने की घोषणा की है। बैंक के प्रमुख अमित कुमार का
कहना है कि उपभोक्ता डिजिटल सुविधा का लाभ भी इस बैंक से उठा सकेंगे।
उनका कहना है कि कोरोना महामारी ने उपभोक्ताओं को अपने बैंकों के साथ
संपर्क करने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी को ध्यान में
रखते हुए ऑनलाइन बचत खाता खोलने की योजना बनाई गई है, जिससे उपभोक्ताओं
को जहां कोरोना वायरस के प्रकोप से बच भी सकेंगे और वे ऑनलाइन सुविधा का
लाभ भी उठा सकेंगे। इससे अधिक से अधिक उपभोक्ता जुड़ेे यह आग्रह भी
उन्होंने उपभोक्ताओं से किया है कि वे एक लाख रुपए से अधिक की बचत राशि
पर 7 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ भी ले सकेंगे। बैंक प्रबंधन उन्हें डेबिट
कार्ड यूजर मोबाइल ऐप व नेट बैंकिंग, वाट्सअप बैंकिंग आदि भी उपलब्ध करा
रहा है। उनका कहना है कि डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से बैंक प्रबंधन
उपभोक्ताओं की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।

https://t.me/s/iGaming_live/4866
https://t.me/s/iGaming_live/4873
http://images.google.ki/url?q=https://t.me/s/officials_7k/936