FunLifestyleNCRNewsTechnologyTravelUncategorizedWorldअर्थव्यवस्थादेशराज्यविदेश

 ऑटो मोबाइल क्षेत्र में वोल्वो की ईएक्स30 ने की एंट्री

गुरुग्राम। ऑटो मोबाइल क्षेत्र की अग्रणी वोल्वो कार इंडिया अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ईएक्स30 पेश की है, जो आगामी 19 अक्तूबर से पहले बुकिंग करेंगे, उनके लिए इसकी कीमत 39 लाख 99 हजार रखी गई है। यह खास ऑफर सीमित समय तक ही मान्य होगा। यह जानकारी कंपनी के प्रवक्ता ने दी है। उनका कहना है कि गुडग़ांव स्थित स्वीड ऑटो शोरूम में इस गाड़ी में रुचि रखने वाले लोग टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। गाडिय़ों की डिलीवरी नवंबर माह शुरुआत से मिलनी शुरू होगी। गाडिय़ों का निर्माण कंपनी के बेंगलुरु स्थित होसकोटे प्लांट में किया जा रहा है। ईएक्स30 वोल्वो की अब तक की सबसे टिकाऊ कार मानी जा रही है। जिसमें युवा वर्ग की रुचि को देखते हुए उनके अनुसार कई फीचर्स भी दिए गए हैं। उनका यह भी कहना है कि वाहन के साथ 8 साल की बैटरी वारंटी भी दी जा रही है। उनका कहना है कि कंपनी का यह नया उत्पाद जहां गुणवत्तापूर्ण होगा, वहीं युवाओं की इच्छाओं पर भी खरा उतरेगा। सभी अत्याधुनिक फीचर्स इसमें उपलब्ध कराए गए हैं। यह गाड़ी देश के विभिन्न प्रदेशों के 2 दर्जन से अधिक शोरुम से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी। जिसकी व्यवस्था करने में कपंनी जुटी है।