NCRअर्थव्यवस्थादेश

एसयूसीआई ने मनाया अखिल भारतीय प्रवासी मजदूर बचाओ दिवस प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

गुडग़ांव, श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली सोशलिस्ट
यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआई) द्वारा मंगलवार को भारतीय प्रवासी
मजदूर बचाओ दिवस मनाया गया। जिला इकाई द्वारा जिला मुख्यालय तक प्रवासी
मजदूरों के सुरक्षित घर वापिसी, भोजन, राशन व उपचार की समुचित व्यवस्था
की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया। जिला उपायुक्त के माध्यम से
प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। संगठन के
सचिव कामरेड श्रवण कुमार का कहना है कि ज्ञापन में लॉकडाउन से उपजी
समस्याओं का जिक्र करते हुए प्रवासी श्रमिकों को आ रही समस्याओं से भी
अवगत कराया गया है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन ने प्रवासी श्रमिकों को
उनके घर भेजने की जो व्यवस्था की हुई है, वह पर्याप्त नहीं है। भीषण
गर्मी में भी वे पैदल ही अपने घरों की ओर निकलने के लिए मजबूर हो रहे
हैं, जिससे उन्हें कई दुर्घटनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है और कई
मजदूरों की रास्ते में मौत भी हो चुकी है। कामरेड वजीर सिंह का कहना है
कि उन्होंने सरकार से मांग की है कि सभी राज्यों से प्रवासी मजदूरों को
उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रेन व बस
चलाई जाएं। घर जाने के इच्छुक मजदूरों के पंजीकरण को आसान बनाया जाए। अब
तक जो प्रवासी मजदूर मर चुके हैं, उनके परिवार को समुचित मुआवजा दिया
जाए। गांव में मनरेगा के कार्य बड़े पैमाने पर शुरु किए जाएं, ताकि इनका
लाभ मजदूरों को मिल सके। कामरेड बलवान सिंह का कहना है कि मजदूरों के
कल्याण की योजनाएं शुरु की जाएं। जो प्रबंधन मजदूरों के हितों पर
कुठाराघात कर रही है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

Comment here