गुडग़ांव, केंद्र सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल की कीमतों में
वृद्धि को देखते हुए हर वर्ग परेशान है। इस वृद्धि को लेकर देश के
विभिन्न प्रदेशों में विरोध प्रदर्शन भी जारी हैं। इसी क्रम में मंगलवार
को कम्युनिस्ट पार्टी की एसयूसीआई जिला शाखा ने शहर के सदर बाजार स्थित
डाकखाना चौक से सोहना चौक तक प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार का पुतला भी
फूंका। प्रदर्शन में शामिल लोग डीजल-पेट्रोल के दाम आधा करो, रसोई गैस के
दाम वृद्धि वापिस लो, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाओ, निजीकरण-उदारीकरण
जनविरोधी नीतियों को वापिस लेने के नारे भी लगा रहे थे। एसयूसीआई के जिला
सचिव कामरेड बलवान सिंह ने प्रदर्शन में शामिल लोगों से कहा कि अब ऐसा
लगता है कि देशवासी कोरोना की मौत से पहले बढ़ती महंगाई की मार से मरने
वाले हैं। क्योंकि हर दिन ऐसी घोषणा की जा रही हैं, जिससे आम आदमी
प्रभावित हो रहा है। आर्थिक स्थिति अभी पटरी पर नहीं आ सकी है। उनका कहना
है कि जब पूरे विश्व में कच्चे तेल के दाम काफी गिर गए हैं, तब केद्र
सरकार प्रतिदिन डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस के दाम में वृद्धि कर रही है।
संगठन के श्रवण कुमार का कहना है कि जब भाजपा विपक्ष में थी, तब
डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि के खिलाफ आंदोलन चलाती थी, लेकिन अब
उसे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। आर्थिक मंदी के कारण बेरोजगारी बढ़ रही
है। धरना-प्रदर्शन में संगठन के राजेश कुमार, निरंजन लाल, चांद सिंह,
हेमराज, कमलकांत, कोमल सिंह आदि शामिल रहे।

https://t.me/s/iGaming_live/4866
https://t.me/s/dragon_money_mani