गुडग़ांव, कर्मचारियों व श्रमिकों को शोषण से मुक्ति
दिलाने में प्रयासरत एसयूसीआई के कार्यकर्ताओं ने संस्था का स्थापना दिवस
लॉकडाउन के चलते अपने घरों में ही उत्साहपूर्वक मनाया। संस्था के कामरेड
वजीर सिंह व बलवान सिंह का कहना है कि संस्था की स्थापना वर्ष 1948 की 24
अप्रैल को सर्वहारा वर्ग के माक्र्सवादी चिंतक कामरेड शिवदास घोष ने की
थी। इसका गठन समाज में हर तरह के शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए की गई थी।
संस्था के सदस्यों ने घरों में ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए
कामरेड घोष के चित्र पर माल्यार्पण किया।

https://t.me/s/iGaming_live/4864