गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप से देशवासियों को
बचाने के लिए जहां केंद्र व प्रदेश सरकारें प्रयासरत हैं, वहीं देश के
विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिष्ठान भी कोरोना की जंग में किसी न
किसी रुप में अपना योगदान दे रहे हैं। इसी क्रम में देश व समाज में अपनी
जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए देश की फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स का
उत्पादन करने वाली हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने 13 करोड़
रुपए मूल्य की 74 हजार 328 आरटी-पीसीआर कोविड-19 परीक्षक किट विभिन्न
प्रदेश सरकारों को निशुल्क उपलब्ध कराई हैं। एचयूएल के अध्यक्ष व प्रबंध
निदेशक संजीव मेहता का कहना है कि ये टेस्टिंग किट फ्रंटलाइन योद्धाओं को
कोविड-19 वायरस से निपटने में मदद करेगी, जिससे कोरोना रोगियों के
परीक्षण की प्रक्रिया भी तेज हो सकेगी और देश में इस महामारी के प्रसार
को रोकने में सहायक भी होगी। उनका कहना है कि देश के महाराष्ट्र और
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव की संख्या सबसे अधिक है। अन्य प्रदेशों पश्चिम
बंगाल, तमिलनाडू, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व हरियाणा सरकारों को
भी ये किट उपलब्ध कराई गई हैं। कोरोना वायरस की जंग में मदद करने के लिए
एचयूएल ने करीब 100 करोड़ रुपए की विभिन्न स्त्रोतों में सहायता देने का
निर्णय लिया हुआ है। एचयूएल अपने स्तर पर कोरोना के प्रति लोगों को
जागरुकता अभियान भी चला रहा है। इतना ही नहीं जहां जरुरतमंदों को निशुल्क
सैनिटाइजर, मास्क आदि उपलब्ध करा रहा है, वहीं खाद्य सामग्री भी
जरुरतमंदों को दी जा रही है। प्रतिष्ठान ने अस्पतालों व परीक्षण केंद्र
में स्वास्थ्य सुविधाओं को अपग्रेड करने का बीड़ा भी उठाया हुआ है।
Comment here