NCRदेशराज्य

एआईयूटीयूसी ने भी मनाया अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस

गुडग़ांव, ऑल इंडिया यूनाईटेड ट्रेड यूनियन सेंटर
(एआईयूटीयूसी) के कार्यकर्ताओं ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की 134वीं
वर्षगांठ लॉकडाउन के चलते अपने घरों में रहकर मनाई और शहीदों को
श्रद्धांजलि देते हुए अंतर्राष्ट्रीय गीत भी गाया। संस्था के जनरल सचिव
कामरेड श्रवण कुमार, बलवान सिंह, राम कुमार आदि का कहना है कि मई दिवस
वर्ष 1886 के शिकागो के मजदूरों के संघर्ष की याद दिलाता है। 8 घंटे के
कार्य दिवस के आंदोलन भारत में हमारे पूर्वजों ने भी चलाया था। उसी से
हमें 8 घंटे के कार्य दिवस का कानूनी अधिकार मिला हुआ है, लेकिन सरकार
लॉकडाउन का नाजायज फायदा उठाकर 8 घंटे के स्थान पर 12 घंटे का कार्य दिवस
करना चाह रही है। हरियाणा सरकार ने भी इसकी अधिसूचना जारी कर दी है,
जिसका संगठन कड़ा विरोध करता है और सरकार से मांग करता है कि इसे तुरंत
वापिस लिया जाए।

Comment here