गुडग़ांव,
कोरेाना वायरस महामारी के दौरान जरुरतमंदों
को भोजन व
अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराने वाली संस्था यूथ फाउण्डेशन के
संचालकों का
हौंसला अफजाई करते हुए जिला उपायुक्त ने उन्हें शुभकामनाओं
सहित प्रशासन
की ओर से एप्रिसिएशन पत्र दिया है। यह पत्र संस्था के
अध्यक्ष धर्मेंद्र
यादव, भारत यादव, देवदत्त गौतम, सम्राट यादव व विकास
कुमार ने ग्रहण
किया है। उपायुक्त ने संस्था के संचालकों से आग्रह किया
है कि वे इसी
उत्साह के साथ भविष्य में भी सरकार व जिला प्रशासन के
दिशा-निर्देशों
का पालन करते हुए जनकल्याण के कार्य करते रहेंगे। संस्था
के धर्मेंद्र
का कहना है कि संस्था के सदस्य जहां जरुरतमंदों को लॉकडाउन
के दौरान भोजन
व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते आ रहे हैं, वहीं कोरोना से
बचाव के लिए
लोगों को जागरुक भी करते रहे हैं। संस्था द्वारा संचालित
सिलाई-कढ़ाई
केंद्र में लगातार मास्क तैयार कर जरुरतमंदों व कमजोर वर्ग
के लोगों को
वितरित किए जा रहे हैं। इस कार्य में संस्था के भवानी,
उदयपाल सिंह,
नीतू झा आदि जुटे हुए हैं।
��य दैनिक जीवन में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुएं भी
उपलब्ध कराई
जानी चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से आग्रह

https://t.me/officials_pokerdom/3824
https://t.me/s/beEfCASiNO_OffICiAlS