गुडग़ांव,
सामाजिक संस्था जन-जागरण मंच द्वारा लॉकडाउन
अवधि में सेवाएं दे रहे कर्र्मियों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने का
बीड़ा उठाया हुआ है। सेवाएं दे रहे सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी, चिकित्सा
कर्मी आदि की इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाने के लिए तुलसी रस, तुलसी से बनी
गोलियां, ऐलोवीरा, च्यवनप्राश व अन्य आयुर्वेदिक औषधियां उपलब्ध कराई जा
रही हैं। संस्था के अध्यक्ष हरी शंकर का कहना है कि कोरोना से बचने के
लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है। ऐसे में एक ही उपाय है कि
इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाया जाए, ताकि लोग कोरोना की चपेट में न आ सकें।
उन्होंने इन औषधियों को ड्यूटी दे रहे कर्मियों में वितरित भी किया। इस
मुहिम में सहयोगी संस्था यूथ सनातन सेवा संघ के बम-बम ठाकुर का कहना है
कि केंद्र के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी आयुर्वेदिक काढ़ा व तुलसी रस
गुडग़ांव में ही नहीं, अपितु एनसीआर क्षेत्र में भी उपलब्ध कराया जा रहा
है। इस कार्य में संस्था से जुड़े योगेंद्र चौधरी, निर्मला पाण्डेय, रवि
कुमार आदि अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
ी को साहस, संकल्प, सहयोग और
समर्थन के साथ आगे बढऩा होगा। तभी लॉकडाउन का अर्थ सार्थक हो सकेगा।
पुण्य के इस का�+
Comment here