NCRदेशराज्य

आर्य एजूकेशन सोसायटी के चुनाव हुए संपन्न डा. एसपी गौतम अध्यक्ष, दलवीर सिंह सचिव कम प्रबंधक सहित सभी 11 पदों पर चुने गए निर्विरोध पदाधिकारी

गुडग़ांव, खांडसा रोड स्थित डीएवी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल
का संचालन करने वाली आर्य एजूकेशन सोसायटी की प्रबंध समिति के चुनाव
चुनाव अधिकारी व स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष अदलखा द्वारा संपन्न कराए
गए। सभी पदों पर पदाधिकारियों को निर्विरोध चुन लिया गया। सुभाष अदलखा ने
बताया कि गत 17 जून को नामांकन प्रक्रिया शुरु हुई थी, जिसमें सोसायटी के
प्रत्येक पद के लिए केवल एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया था। सभी
नामांकन वैध पाए गए। शुक्रवार को नामांकन वापिस लेने की तिथि निश्चित थी,
लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापिस नहीं लिया। प्रत्येक पद के लिए
केवल एक-एक प्रत्याशी होने के कारण सभी 11 प्रत्याशियों को निर्विरोध
निर्वाचित घोषित कर दिया गया, जिसमें डा. एसपी गौतम अध्यक्ष, संजय कुमार
उपाध्यक्ष, दलवीर सिंह सचिव कम प्रबंधक, नरेंद्र गेरा वित्त सचिव तथा
सदस्य के रुप में सतबीर सिंह, सतीश शर्मा, अमित कुमार, विजय कुमार सैनी,
पंकज जैन, सुरेंद्र कुमार सतीजा, भारत कुमार सतीजा को चुना गया। चुनाव
अधिकारी ने बताया कि अब 21 जून को कोई चुनाव प्रक्रिया नहीं होगी।
क्योंकि सभी पदों पर पदाधिकारियों को निर्विरोध चुन लिया गया है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. एसपी गौतम का कहना है कि कोरोना वैश्विक महामारी
के कारण विद्यालय बंद हैं। परंतु छात्रों की ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से
शिक्षा दी जा रही है। उनकी पढ़ाई का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
पुन: निर्वाचित हुए प्रबंधक दलवीर सिंह का कहना है कि विद्यालय में
छात्रों की पढ़ाई में गुणवत्ता लाने के लिए छात्रों व अध्यापकों को सभी
सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रबंधन वचनबद्ध है।

Comment here