NCRदेशराज्य

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वेस्ड स्टार्मी टीवी हुआ लॉन्च कोरोना से जंग में होगा कारगर साबित : कुलदीप भ्याना

गुडग़ांव, पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है। भारत
भी इससे अछूता नहीं रहा है। पिछले 4 माह से देशवासी कोरोना से जंग लडऩे
में जुटे हैं। हर क्षेत्र में कार्यरत लोग कोरोना से बचाव के प्रयास में
लगे हैं। इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में प्रयासरत क्रेटूज इंक ने आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस वेस्ड स्टार्मी टीवी लॉन्च किया है। संस्थान के संस्थापक व
निदेशक कुलदीप भ्याना का कहना है कि यह टीवी मानव बुद्धि के अनुकरण को
प्रदर्शित करेगा। अधिक प्रभावी ढंग से जानकारी को एकत्रित करने, डाटा का
विश£ेषण करने और निर्णय लेने में सक्षम होगा। इसका उपयोग कोरोना से जंग
में भी किया जा सकेगा। आदिवासी क्षेत्रवासी भी इसका लाभ उठा सकेंगे। भारत
के अलावा साउथ एशिया के देशों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

Comment here