Uncategorized

आज से शुरु होगा 10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार

गुरुग्राम, प्रदेश की कला एवं संस्कृति से
प्रदेशवासियों को रुबरु कराने में जुटी हरियाणा कला परिषद आज बुधवार से
10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ कला कीर्ति भवन में करने जा रहा
है। इस शिल्प बाजार में हरियाणा ही नहीं, अपितु अन्य प्रदेशों के
शिल्पकार भी अपनी कृतियों व पारंपरिक शिल्पों का प्रदर्शन करेंगे। उक्त
जानकारी कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने दी है। उन्होंने बताया कि
शिल्प बाजार का आयोजन केंद्र सरकार के हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय के
सहयोग से कराया जा रहा है। करीब 100 शिल्पकार अपने उत्पादों का प्रदर्शन
करेंगे। विभिन्न प्रदेशों के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी प्रदर्शनी का
अवलोकन करने आने वाले लोग ले सकेंगे। उनका कहना है कि शिल्प बाजार में
देश की मिट्टी की महक और स्वाद के अनोखे संगम में बनारस की साड़ी,
गोरखपुर का टेरोकोटा, भलोई का कालीन, चित्रकूट के लकड़ी के खिलौने,
पिलखुआ की चादर व हरियाणा के गोहाना की जलेबी लोगों के आकर्षण का केंद्र
रहेंगी। मूर्ति शिल्प कला का भी आयोजन होगा।

Comment here