गुडग़ांव, आज भगवान श्री परशुराम जयंती है। कोरोना
वायरस से बचाव के प्रयास में सभी अपने घरों में हैं। इसलिए जयंती का
आयोजन सार्वजनिक रुप से नहीं किया जा रहा है। समाज के लोग अपने परिवारों
के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विश्व जनकल्याण के लिए जयंती को
अपने ही घरों में मनाएं। यह कहना है भगवान श्री परशुराम सेवादल के
अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट का। उन्होंने संस्था से जुड़े लोगों से
आग्रह किया है कि घरों में जयंती मनाने का निर्णय सदस्यों से
विचार-विमर्श के बाद किया गया है। उन्होंंने कहा कि पूरे विश्व में
कोरोना वायरस का संकट गहराया हुआ है और इससे हमारा देश भी अछूता नहीं रहा
है। भगवान श्री परशुराम की आराधना घरों में रहकर ही करनी चाहिए और ईश्वर
से कामना करनी चाहिए कि इस कोरोना वायरस जैसी महामारी के संकट से विश्व
को शीघ्र निजात मिले। उनका कहना है कि भगवान परशुराम जयंती भारत ही नहीं,
अपितु विश्व के अन्य देशों में भी धूमधाम से मनाई जाती है। उन्होंने
संस्था के सदस्यों से भी आग्रह किया है कि इस संकट की घड़ी में निसहाय व
जरुरतमंद लोगों की यथासंभव मदद करें।
Comment here