NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

अहं ब्रह्मास्मि नव उद्घोष ने मनाया अपना द्वितीय वार्षिकोत्सव

गुरुग्राम। सामाजिक संस्था अहं ब्रह्मास्मि नव उद्घोष द्वारा राजकीय द्रोणाचार्य महाविद्यालय के हिंदी व संस्कृत विभाग के सहयोग से महाविालय के आरके ऑडिटोरियम परिसर में संस्था का द्वितीय वार्षिकोत्सव शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े सदस्य, शिक्षाविद्, साहित्यकार, विाचारक आदि शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में साहित्यकार रामनिवास मानव व विशिष्ट अतिथि के रुप में महाविद्यलय की प्राचार्या डा. पुष्पा अंतिल, साहित्यकार मदन साहनी, प्रो. राकेश कुमार योगी, डॉ. शंभू पंवार, डॉ. अशोक बत्रा व राजपाल यादव शामिल हुए। संस्था की संस्थापिका अध्यक्षा दीपशिखा श्रीवास्तव ‘दीप’ और कोषाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। महासचिव अंजलि श्रीवास्तव ने मां शारदे की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोकेश चौधरी, अंजू सिंह, रेणु मिश्रा, अंजलि श्रीवास्तव ऋतंभरा मिश्रा, वेद भारती व अंकित यादव आदि को सम्मानित किया गया। दीपशिखा श्रीवास्तव ने संस्था द्वारा गत 2 वर्षों में आयोजित हुई गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा तथा आगामी सत्र की योजनाओं की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि अगले वर्ष में संस्था साहित्यिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं राष्ट्रीय चेतना के विभिन्न व विस्तृत क्षेत्रों में अपने कार्यक्रम सुनिश्चित करेगी। कवि मनोज कुमार मनोज, सुप्रतिष्ठित कवि आरसी शर्मा ‘आरसी’ और युवा कवयित्री अपराजिता सिंह श्रेया की रचनाओं पर उपस्थित लोगों ने सराहना की। डॉ. अशोक दिवाकर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि साहित्य केवल अभिव्यक्ति नहीं, बल्कि सामाजिक, राष्ट्रीय और पारिवारिक चेतना का संवाहक है। नव उद्घोष के प्रथम अंक का लोकार्पण किया गया। आयोजन में सविता स्याल, नीरज श्रीवास्तव, रेणु मिश्रा, अंजलि श्रीवास्तव आदि शामिल रही।