गुडग़ांव, प्रदेश में कोरोना के मामले इक्का-दुक्का ही
कुछ जिलों में देखने को मिल रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले
दिनों में गुडग़ांव जिले को कोरोनामुक्त घोषित कर दिया जाएगा। प्रदेश
सरकार ने कोरोना काल में प्रदेशवासियोंको राहत देने के लिए एक बार फिर से
आरटीपीसीआर टेस्ट की दरों को संशोधित कर दिया है। अब निजी प्रयोगशालाओं व
अस्पतालों द्वारा प्रति टेस्ट 299 रुपए ही लिए जाएंगे। पहले यह टेस्ट 500
रुपए में होता था। हालांकि प्रदेश सरकार ने राजकीय अस्पतालों में कोरोना
जांच की सुविधा निशुल्क दी हुई है। सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं व
अस्पतालों के लिए भी कोरोना जांच दर निर्धारित की हुई है और प्रदेश का
स्वास्थ्य विभाग इन प्रयोगशालाओं पर नजर भी रखता है, ताकि निजी
प्रयोगशाला व अस्पताल कोरोना जांच कराने वालों से अधिक कीमत न ले ले।
प्रदेश सरकार ने यह सब प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाने के लिए ही किया है
और निजी प्रयोगशालाओं व अस्पतालों को आदेश भी दिए हैं कि निर्धारित कीमत
से अधिक वसूलने पर उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।
In the AMEERA 4 trial, 105 patients with ER positive, HER2 negative early breast cancer with a primary tumor 1 generic priligy online Final concentration should be 10 ng well