गुडग़ांव, कोरोना वायरस के चलते सभी अपने घरों में बंद
हैं। ऐसे में जरुरतमंदों को भोजन आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था जिला
प्रशासन ने कई स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से शुरु की हुई है। वार्ड 15
की नगर निगम पार्षद सीमा पाहूजा ने भी जरुरतमंदों को प्रतिदिन दोनों समय
का भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया हुआ है। सीमा पाहूजा का कहना है कि
इस कार्य में उनके पति पवन पाहूजा उर्फ बंटी व उनके सहयोगी भी पूरा सहयोग
कर रहे हैं। इन जरुरतमंदों को अपनी रसोई से घर जैसा ही खाना उपलब्ध कराने
का प्रयास किया जा रहा है। शिवपुरी, न्यू कालोनी, मदनपुरी, फिरोजगांधी
कालोनी, ज्योति पार्क, सैक्टर 4/7 से लगते क्षेत्रों में उनके
वॉलिंटियर्स घर की रसोई में बने भोजन को जरुरतमंदों तक पहुंचाने में जुटे
हैं। भोजन की गुणवत्ता व साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, ताकि
किसी प्रकार की कोई बीमारी न हो सके। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के
उपाय भी भोजन वितरित करने से पूर्व लोगों को बताए जा रहे हैं। सामाजिक
दूरी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में न आ
सकें और कोरोना के प्रकोप से बचे रहें।
Comment here