NCRदेशराज्य

अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु भी कर सकेंगे उत्तराखंड के 4 धामों की यात्रा उत्तराखंड सरकार ने सशर्त 4 धाम यात्रा दी है खोल श्रद्धालु बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के कर सकेंगे दर्शन

गुडग़ांव, अब उत्तराखंड प्रदेश के श्रद्धालुओं के अलावा
भी देश के विभिन्न प्रदेशों के श्रद्धालु उत्तराखंड की 4 धाम यात्रा कुछ
आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद शुरु कर सकेंगे। कोरोना वायरस
महामारी के चलते उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड क्षेत्र स्थित धार्मिक
स्थलों श्री बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री की 4 धाम यात्रा
इस माह के प्रारंभ में शुरु कर दी थी, लेकिन उत्तराखंड के अलावा अन्य
प्रदेशों के श्रद्धालुओं के लिए यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था,
ताकि बढ़ते कोरोना के प्रकोप से उत्तराखंडवासियों को बचाया जा सके। इस
दौरान उत्तराखंड के श्रद्धालुओं की संख्या नाममात्र की ही रही तो
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में घटते पर्यटन को पटरी पर लाने के लिए देश
के अन्य प्रदेशों के यात्रियों के लिए भी कुछ शर्तों के साथ 4 धाम यात्रा
खोलने के आदेश जारी किए हैं। इन चारों धामों की व्यवस्था करने वाले
उत्तराखंड 4 धाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए
हैं। जानकारों का कहना है कि चारों धाम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं
को उत्तराखंड में प्रवेश करने से पहले 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर की
नेगेटिव रिपोर्ट उनके पास होनी चाहिए। यानि कि वे कोरोना से संक्रमित
नहीं है। यदि ये रिपोर्ट उनके पास है तो वे बिना क्वारंटीन के चारों धाम
की यात्रा कर सकते हैं। यदि यह रिपोर्ट उनके पास नहीं है तो ऐसे
यात्रियों को 7 दिन क्वारंटीन अवधि पूरी करनी होगी, तभी उन्हें चारों धाम
यात्रा करने की अनुमति मिल सकेगी। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु
देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की बेवसाइट पर अपना पंजीकरण करेंगे। उन्हें
पंजीकरण के साथ अपनी आईडी और कोरोना से संक्रमित न होने वाली नेगेटिव
रिपोर्ट भी बेवसाईट पर अपलोड करनी होगी और इन सभी दस्तावेजों की मूल
प्रति भी अपने साथ ही रखनी होगी। जानकारों का यह भी कहना है कि क्वारंटीन
अवधि के पते का उन्हें प्रमाण भी देना होगा। इसके बाद ही देवस्थानम बोर्ड
उन्हें 4 धाम यात्रा के पास जारी कर सकेगा। प्रतिदिन यात्रियों की संख्या
भी कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सीमित ही रखी गई है। बताया जाता
है कि प्रतिदिन बद्रीनाथ में 1200, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 व
यमुनोत्री में 400 श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे। उत्तराखंड सरकार के
चारों धाम की यात्रा करने की अनुमति के आदेश से गुडग़ांव क्षेत्र के
श्रद्धालु बड़े ही उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि वे इन चारों धामों
की यात्रा करने की योजना बनाए हुए हैं।

Comment here