गुडग़ांव, कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रदेश सरकार जनता को
बचाने में जुटी है, लेकिन साथ ही प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर
लाने के लिए भी प्रयासरत है। इसी सब को लेकर सरकार ने सभी आवश्यक सेवा
प्रदत्त प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति भी दे दी है। हालांकि
अंतर्राज्यीय बस सेवा, जिम, मॉल्स, सिनेमा घरों व अन्य व्यवसायिक
प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति अभी नहीं मिली है। सरकार ने यह भी
स्पष्ट कर दिया है कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेशवासियों ने जिस प्रकार
कोरोना को हराने के लिए प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया है, उसी
प्रकार आने वाले समय में भी इन्हीं दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए।
सामाजिक दूरी व अन्य सुरक्षात्मक उपायों को अपनाया जाए, ताकि कोरोना के
बढ़ते प्रकोप से बचा जा सके। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फलों की
रेहडिय़ां आदि भी लॉकडाउन से पूर्व की भांति लगनी शुरु हो गई हैं। लापरवाह
लोग बिना फेस मास्क लगाए ही बाजारों में सार्वजनिक स्थानों पर निकल रहे
हैं। उनके द्वारा सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। हालांकि
जिला प्रशासन ने ऐसे लापरवाह लोगों को सचेत भी कर दिया है कि यदि वे बाज
नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। गुडग़ांव
जिले में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। यह आंकड़ा
एक हजार को भी पार कर चुका है, जिससे आम शहरवासी व जिलेवासी चिंतित होने
स्वभाविक हैं। जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए और तीव्र
गति से कार्य शुरु कर दिया है। दिल्ली व गुडग़ांव सीमाओं पर स्थिति अभी भी
स्पष्ट नहीं है। गुडग़ांव जिला प्रशासन ने इन सीमाओं पर जहां कुछ नरमी
दिखानी शुरु की है तो वहीं दिल्ली पुलिस और अधिक सख्ती से पेश आ रही है,
जिससे दिल्ली सीमा से गुडग़ांव सीमा में पहुंचना अभी भी कठिन महसूस हो रहा
है। हालांकि फिर भी दिल्ली से आने वाले लोग कच्चे-पक्के रास्तों से
गुडग़ांव सीमा में प्रवेश करने में सफल हो ही रहे हैं। उद्योग विहार स्थित
प्रतिष्ठानों में कुछ श्रमिक भी पहुंचने शुरु हो गए हैं। अब इन
प्रतिष्ठानों में काम भी गति पकड़ सकेगा। प्रशासन ने रात्रि के 9 बजे से
लेकर प्रात: 5 बजे तक पूरे जिले में रात्रि कफ्र्यू की घोषणा की हुई है
और प्रशासन रात्रि कफ्र्यू का पालन कराने में भी कोई कोर-कसर बाकी नहीं
रख रहा है।
Comment here