गुडग़ांव, कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों को लेकर जिला
प्रशासन सजग दिखाई दे रहा है। हालांकि पिछले 3-4 दिनों से कोरोना पॉजिटिव
की संख्या गत सप्ताह से कम ही रही है, लेकिन कोरोना से मरने वालों की
संख्या में वृद्धि देखी जा रह है, जिससे आमजन चिंतित नजर आ रहा है। जिला
प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अपनी तरफ से भरसक प्रयास कर रहा है कि कोरोना
से जिलेेवासियों को निजात दिलाई जाए। इसके लिए जिला प्रशासन ने वीरवार को
आईजीजी एंटीबॉडीज को लेकर सीरो सर्विलांस सर्वे कराया, जिसके तहत 90
लोगों के सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि एंटीबॉडीज टेस्ट
उन लोगों के किए गए हैं, जो कोरोना संक्रमित के संपर्क में रहे हैं और
उनसे अन्य लोग संक्रमित भी हो सकते हैं उन्हें बचाने के लिए ही यह टेस्ट
किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के चलते छात्रों को उनके
घरों में ही मिड डे मील उपलब्ध कराना शुरु कर दिया है। ऐसे छात्रों को
मिड डे मील राशन के साथ पाठ्य पुस्तकें भी निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही
हैं, ताकि वे ऑनलाइन ई-प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी शिक्षा जारी रख
सकें। जिला प्रशासन ने जिलेवासियों को कोरोना से बचाव के लिए अपने फोन
में आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करने का आग्रह भी किया है, ताकि उन्हें
कोरोना की जानकारी मिलती रहे। प्रशासन का दावा है कि अब तक 14 लाख 12
हजार 727 जिलेवासियों ने अपने फोन में आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड कर लिया
है। अन्य लोगों को भी इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए जागरुक
किया जा रहा है। जिला प्रशासन का मानना है कि कारोबार के साथ-साथ अपने
स्वास्थ्य का भी जिलेवासी पूरा ध्यान रखें, ताकि इस कोरोना महामारी की
जंग पर जीत पाई जा सके। उधर सरकारी विभागों में कर्मियों के संक्रमित
होने की सूचनाएं मिल रही हैं, जिसे लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। ऐसे
कार्यालयों को सैनिटाइज कराकर अन्य सभी कोरोना से बचाव की व्यवस्था भी की
जा रही है, ताकि अन्य कर्मी कोरोना की चपेट में आने से बच सकें। कोरोना
से ठीक होने वालों की दर में भी काफी सुधार देखा जा रहा है, जो प्रशासन
के लिए राहत की बात है। उधर पुलिस प्रशासन भी प्रशासन के दिशा-निर्देशों
का पालन कराने में सख्ती से जुट गया है। पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल ने
स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी को फेस मास्क
लगाना अनिवार्य है। जो लोग बिना फेस मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमते
हुए मिलते हैं तो उनके चालान किए जाएंगे। हालांकि पुलिस ऐसे हजारों
लापरवाह लोगों के चालान कर भी चुकी है। उन्होंने संबंधित पुलिस थानों के
प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए
जाएं, ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके और बहुमूल्य जीवन को बचाया
जा सके। उधर अनलॉक वन के 25वें दिन भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में
आवागमन सामान्य दिखाई दिया। शहर के मुख्य सदर बाजार व आवासीय सैक्टरों
स्थित बाजारों में भी लोग आवश्यक खरीददारी करते हुए ही दिखाई दिए।
बाजारों में दुकानदार ग्राहकों की कमी महसूस कर रहे हैं।
Comment here