गुरुग्राम। कोरोना महामारी के प्रकोप का गुडग़ांव जिला ही नहीं, अपितु पूरा प्रदेश सामना कर रहा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोरोना संक्रमितों के मामलों में वृद्धि होती जा रही है। हालांकि गत दिवस कोरोना संक्रमितों की संख्या 150 से नीचे ही रही, जिससे जिला प्रशासन को भी थोड़ी राहत की सांस अवश्य मिली है, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों पर
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए है। प्रदेश सरकार के उच्चाधिकारी व स्वास्थ्य मंत्री भी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं, ताकि कोरोना के प्रकोप को प्रदेश के विभिन्न जिलों में नियंत्रित किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच भी बढ़ाई हुई है। दिन-प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंटेनमेंट जोन में कोरोना की जांच को और अधिक तेजी से कराने का मन भी बना रहा है। अधिकारियों का मानना है कि कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमण काफी तेज गति से फेल रहा है। अभी तक जिले में 60 से अधिक ऐसे क्षेत्र हैं जिनको कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र माना गया है। जिला प्रशासन ऐसे क्षेत्रों में कंटेनमेंट की संख्या भी बढ़ाने पर विचार कर सकता है। स्वास्थ्य विभाग का भी मानना है कि जिस प्रकार से पिछले कुछ दिनों से कोरेाना के मामलों में वृद्धि हुई है, इन मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए फिर से सख्ती बरतनी जरुरी हो गई है। उधर मेट्रो सेवा भी पूरी गति से चलनी शुरु हो गई है। दूसरे दिन मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई बताई जा रही है। अनलॉक-4 के 8वें दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां आवागमन सामान्य रहा, वहीं क्षेत्र के बाजारों में भीलोगों की अच्छी-खासी भीड़ दिखाई दी।
Comment here