गुरूग्राम, कोरोना महामारी का प्रकोप प्रदेश में कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। गुडग़ांव फिर से कोरोना के कारण प्रदेश का
नंबर वन जिला बनता दिखाई दे रहा है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 से ऊपर ही आ रही है। हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोरोना को नियंत्रित करने के लिए वह सबकुछ कर रहा है, जोकि जरुरी है लेकिन कोरोना के मामले कम होते दिखाई नहीं दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि बिना शारीरिक दूरी बनाए रखने से कोरोना से बचाव होना असंभव है। जिले में कोरोना के जो मामले बढ़े हैं वे सामाजिक दूरी का पालन न करने के कारण ही बढ़े हैं। अनलॉक-4 के दौरान कोरोना संक्रमितों कीसंख्या में सबसे अधिक वृद्धि हुई है। आम लोगों में कोरोना का डर खत्म होता दिखाई दे रहा है। बहुत ही कम लोग सामाजिक दूरी का पालन करते दिखाई दे रहे हैं। फेस मास्क तो अवश्य लगा लेते हैं, लेकिन सामाजिक दूरी का कोई ख्याल नहीं रखते। कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। गत दिवस यह संख्या 153 तक पहुंच गई। सितम्बर माह के 17दिनों में ही सबसे अधिक मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि यदि कोरोना से बचने के लिए सावधानी नहीं रखी गई तो कोरोना वायरस का प्रकोप और तेजी से बढ़ेगा। गुडग़ांव में कोरोना का सबसे पहला मरीज 14 मार्च को मिला था और 24 मार्च से 14 मई तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। इस दौरान कोरोना के मात्र 190 मरीज ही मिले थे, जिनमें से एक की मौंत हुई
थी और 67 मरीज स्वस्थ भी हो गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर जांच शिविरों का आयोजन किया हुआ है। अनलॉक-4 के 19वें दिन शहर के मुख्य सदर बाजार व साथ लगते बाजारों में खरीददारों की भारी भीड़ दिखाई दी। अधिमास शुरु होने के कारण भी बाजारों में अच्छी-खासी भीड़ बढ़ती जा रही है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात भी सामान्य ही दिखाई दिया।
Comment here