NCRदेशबिज़नेसराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

अनलॉक-2 का 8वां दिन इस अवधि में घटी है कोरोना पीडि़तों की संख्या, संक्रमित हो रहे हैं अधिक स्वस्थ रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराई जा रही है कोरोना जांच आने वाले दिनों में स्वस्थ होकर चले जाएंगे कोरोना पॉजिटिव अपने घर जिला प्रशासन कोरोना के कहर को रोकने में हो रहा है सफल शहर के सदर बाजार में कारोबार पकडऩे लगा है गति

गुडग़ांव, कोरोना महामारी से जिलेवासियों को बचाने के लिए
जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में
कोरोना जांच शिविरों का आयोजन कर लोगों की कोरोना जांच की जा रही है,
ताकि कोरेाना के बढ़ते मामलों को रोका जा सके। उधर जिले के सोहना क्षेत्र
में भी सघन जांच अभियान चल रहा है। कोरोना जांच अभियान चलने से कोरोना
मरीजों की सख्या भी कम हो रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना
पॉजिटिव मिल रहे हैं। मंगलवार को सोहना क्षेत्र में 11 नए कोरोना पॉजिटिव
मिले। सोहना में अब तक 100 से भी अधिक कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इसी
सबको लेकर कोरोना की जांच के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां रैपिड
एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से मरीजों की जांच की जा रही है। शहर के
विभिन्न क्षेत्रों में भी जांच शिविरों में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं।
हालांकि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सतत् प्रयासों से अनलॉक-2 में
कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई है और संक्रमित हुए मरीज भी बड़ी
संख्या में स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। जुलाई के प्रथम सप्ताह
में संक्रमित अधिक स्वस्थ हुए हैं। पिछले 22 दिनों में करीब पौने 4 हजार
संक्रमित स्वस्थ हुए बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि
जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 10 हजार से भी अधिक लोगों का कोरोना
टेस्ट कराया जा चुका है। इस टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र ही 10
हजार किट और भी मिलने वाली हैं। उधर स्वास्थ्य विभाग ने कोरेाना के
मरीजों की काउंसिलिंग भी कराना शुरु कर दिया है, ताकि मरीज शीघ्र स्वस्थ
हो सकें। जिला प्रशासन ने ठाना हुआ है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता
लगाकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ कराया जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की
परेशानियों का सामना न करना पड़े। जिस प्रकार से संक्रमितों के स्वस्थ
होने का सिलसिला जारी है, उससे तो यह लगता है कि आने वाले कुछ ही दिनों
में कोरोना पीडि़त सभी स्वस्थ होकर अपने घर चले जाएंगे। यानि कि जिले में
कोई भी कोरोना पीडि़त शेष नहीं होगा। यदि ऐसा हो जाता है तो इसका श्रेय
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को ही जाएगा और वे बधाई के पात्र होंगे।
उधर अनलॉक-2 के 8वें दिन शहर के मुख्य सदर बाजार में पहले की भांति
दुकानों के सामने सडक़ों पर दुकानें लगनी शुरु हो गई हैं। सडक़ों पर लगी इन
दुकानों से लोग अपनी आवश्यकतानुसार खरीददारी करते दिखाई दे रहे हैं।
लॉकडाउन के बाद अनलॉक-2 में व्यापारिक प्रतिष्ठान भी धीरे-धीरे कारोबार
की ओर बढ़ रहे हैं। हालंाकि अभी दुकानों पर ग्राहकों की संख्या कम ही
दिखाई देती है। दुकानदार ग्राहकों की बाट जोहते रहते हैं। इन दुकानदारों
का भी मानना है कि सब दिन एक समान नहीं होते। आने वाले समय में उनका भी
कारोबार रफ्तार अवश्य पकड़ेगा।

Comment here