गुडग़ांव, कोरोना वायरस के प्रकोप से अब हर क्षेत्र
उबरता दिखाई दे रहा है। जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों स्थित
प्रतिष्ठानों में उत्पादन ने तेज गति पकड़ ली है। जो प्रतिष्ठान प्रवासी
श्रमिकों की कमी महसूस कर रहे थे, उसका समाधान भी प्रतिष्ठानों के
संचालकों ने निकाल लिया है। यानि कि प्रतिष्ठानों को कुशल श्रमिक भी मिल
गए हैं, जिससे उत्पादन पटरी पर आता दिखाई देना शुरु हो गया है। जिले की
आर्थिक स्थिति बेहतर होनी शुरु हो गई है। जो प्रवासी श्रमिक अपने गृह
प्रदेश गए थे, अब उन श्रमिकों ने भी गुडग़ांव वापिस आना शुरु कर दिया है।
अन्य श्रमिको के बारे में भी कहा जाता है कि बारिश के बाद वे भी गुडग़ांव
लौटना शुरु कर देंगे। उद्योग विहार औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या मे
गारमेंट्स के प्रतिष्ठान हैं, जो निर्यात करते हैं। इन प्रतिष्ठानों को
भी विदेशी ऑर्डर मिले हुए हैं। उनका कार्य भी इन ऑर्डर को पूरा करने के
लिए प्रतिष्ठान के संचालक व कर्मचारी पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। उनका
मानना है कि ऑर्डर पूरे होने के बाद उन्हें फिर से नए ऑर्डर मिल जाएंगे,
जिससे प्रतिष्ठान कोरोना महामारी से उबर सकेंगे। इसी प्रकार ऑटो मोबाइल
क्षेत्र में देश की अग्रणी मारुति सुजूकी के गुडग़ांव व मानेसर प्लांटों
में वाहनों के उत्पादन ने तेजी पकड़ ली है। अब इन वाहनों की बिक्री की
वेटिंग भी शुरु हो गई बताई जाती है। दोपहिया वाहन निर्मात्री हीरो
मोटोकॉर्प व होण्डा मोटर्स में भी उत्पादन तेज गति से चल निकला है।
हालांकि होण्डा मोटर्स में पहले की भांति पूरा उत्पादन करने में थोड़ा
समय अवश्य लगेगा। इसके लिए प्रबंधन ने अपनी योजना भी बना ली बताई जाती
है। ऑटो मोबाइल क्षेत्र को कलपुर्जों की आपूर्ति करने वाले ज्वाईंट
वैंचर्स जिनकी संख्या अच्छी-खासी है, उनमें भी उत्पादन तीव्र गति से होना
शुरु हो गया है। इन ज्वाईंट वैंचर्स ने भी श्रमिकों की कमी को पूरा कर
लिया है। सभी प्रतिष्ठानों में जिला प्रशासन के जारी दिशा-निर्देशों का
पूरा पालन कराया जा रहा है। सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान प्रतिष्ठान रख
रहे हैं। इसी प्रकार फेस मास्क की अनिवार्यता भी सभी के लिए बना दी गई
है, जिसकी प्रतिष्ठान संचालक समय-समय पर जांच भी करते रहते हैं। अब
जिलेवासी कोरोना के भय से उबरते दिखाई दे रहे हैं। जानकारों का कहना है
कि आने वाले कुछ ही दिनों में पूर्व की भांति सबकुछ वैसा ही होगा। अब
लोगों ने कोरोना से बचाव करते हुए जहां जीना सीख लिया है, वहीं वे देश व
प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में जुट गए हैं। अनलॉक-2 के 24वें
दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन सामान्य ही दिखाई दिया। शहर के
प्रमुख बाजारों में लोग अपनी जरुरत का सामान खरीदते भी नजर आए। हालांकि
कुछ लापरवाह लोग फेस मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करते दिखाई नहीं दे
रहे हैं। ऐसे लोगों से जिला प्रशासन ने सख्ती से निपटना भी शुरु कर दिया
है।
Comment here