गुडग़ांव, महिलाओं का प्रतिनिधित्व
करने वाली अखिल
भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रदेशाध्यक्ष ऊषा सरोहा ने प्रदेश सरकार
से मांग की है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते असंगठित क्षेत्र के
मजदूरों का रोजगार प्रभावित हो रहा है। इन मजदूरों में अधिकांशत: महिला
मजदूर भी शामिल हैं। इसलिए इन सब परिवारों व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों
को पेट भरने के लिए निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाए। कुपोषण का सीधा असर
रोग प्रतिरोधक क्षमता पर पड़ता है, जिसके कारण इन महिलाओं के स्वास्थ्य
में भी गिरावट आती जा रही है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के सकारात्मक
कदम का हवाला देते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी महिलाओं व बच्चों
के कुपोषण पर संज्ञान लेकर आदेश दिए हैं कि सरकार इन्हें कुपोषण से बचाने
के लिए समुचित कदम उठाए। समिति की प्रधान का कहना है कि देश के सरकारी
गोदामों में अनाज का बड़ा भण्डार है। इन गोदामों में खाद्यानों को सडऩे
की बजाय इसे कमजोर वर्ग में वितरित किया जाना चाहिए।
OBJ3liJc6MHSVnhIeXBhvd4bZ0rN6BQxo07pSbD5uzff9W2fes/d6tuVeyfjXUqLV35Wr//R//IjK+VDtcPKnXB2V+5eRZnl32QtpXtMUee/16ZnbNLz5a3xG0HT9zpPL1/9+M+995W71X/fuKnR7+jepSwnNMGtOyQ87hBmWgmP8ZfrW3fsgd4dwoCpw+fNFOUOhsXWad3RbSlHxv9ey2IQCSxKc7Om7x/N/fTTyyq88bRkOlaIXBrgckE8o5RJNiXe+xvK3S96F0jAaRB4h7pPKEdf9MZbZwJsKf6Dyv0vYf9MluHYj0bT4/PuFymtF72JSVGqrC6sXDEdS8xV+Keu9LDLZBP99w3l/he9S4wkFNLnzk6tF6/RfVhRpr90raX4h9W7ZxW7J2Z3NsZlSqlstYRGpWRfBf+9DeW+F72XQBZvMpA+DxIUYVZ2�
Comment here