गुडग़ांवI दिल्ली-रेवाड़ी रेल खंड के गुडग़ांव-बिजवासन रेलवे स्टेशन के मध्य एक युवक का रेलगाड़ी की चपेट में आ गया। जीआरपी से
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की आयु 23-24 वर्ष बताई गई है। उसका गेहुंआ रंग, लंबुतरा चेहरा, कद 5 फुट 5 इंच व आसमानी रंग की शर्ट तथा काला लोअर पहना हुआ है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी प्रवक्ता का कहना है कि मृतक की पहचान के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस में 72 घंटे के लिए रखवा दिया गया है। प्रवक्ता ने आमजन से भी आग्रह किया है कि वे मृतक की पहचान
कराने में जीआरपी को सहयोग करें।
रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की हुई मौंत मृतक की नहीं हो सकी पहचान
Related tags :

https://t.me/officials_pokerdom/3752
https://t.me/iGaming_live/4872