गुडग़ांव- शहर के विभिन्न मंदिरों में मां दुर्गा के नवरात्रों पर पूजा अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही है। हर एक मंदिर में श्रद्धालुओं की प्रात: से ही भीड़ लगनी शुरु हो जाती है। इन मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन भी सायं तक चलता रहता है। इसी प्रकार श्रद्धालुओं ने शहर की विभिन्न कालोनियों में अपने स्तर पर मां दुर्गा का गुणगान करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन भी किया हुआ है। इन आयोजनों में क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मां के दर्शन करने व अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को दुर्गा मां 5वें स्वरुप स्कंदमाता की उपासना श्रद्धालुओं द्वारा पूरे विधि विधान के अनुसार की गई।
शहर के सुदर्शन मंदिर, गुफा वाला मन्दिर, सिद्वेश्वर मन्दिर, धन्टेश्वर मन्दिर, गीता भवन, शीतला माता मंदिर, चिंतपूर्णी मंदिर, राम मन्दिर सेक्टर -4 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर, श्रीराम मंदिर, सूर्य विहार के माता वैष्णो देवी मंदिर, प्रकाशपुरी आश्रम सहित अन्य मन्दिरों मे मां दुर्गा के दर्शनो के लिए भारी भीड उमड़ती दिखाई दी। शहर के मुख्य सदर बाजार में भी नवरात्रों के अवसर पर दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजाई हुई हैं। जहां मां दुर्गा से संबंधित सामग्री मिल रही है, वहीं कंजिकाओं के लिए दुकानदारों ने आर्टिफिशियल ज्वैलरी आदि भी कई प्रकार के उपहार भी बाजारों में बिक्री के लिए उतार दिए हैं। महिलाएं कंजिकाओं के लिए सदर बाजार में उपहार खरीदती दिखाई दी। धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख मिलता है कि नवरात्रों में व्रत रखकर व्रतधारी कंजिकाओं जिन्हें दुर्गा मां का स्वरुप माना जाता है, उनकी पूजा-अर्चना व उन्हें भोजन कराकर नवरात्रों के व्रतों का समापन करते हैं।
Comment here