आज धूमधाम से खेली जाएगी रंग-बिरंगी होली
गुडग़ांव। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन के लिए लकडियों, कंडे आदि एकत्रित किए गए थे। प्रात: से ही होलिका पूजन के लिए महिलाओं का तांता लगना शुरु हो गया था। महिलाएं परंपरागत वेशभूषा में होलिका पूजन करने के लिए पहुंची। महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी पूजन के लिए आए थे। महिलाओं ने होलिका की विधिवत रुप से पूजा-अर्चना की और अपनी संतानों की दीर्घायु के लिए होलिका से कामना भी की।
छोटे बच्चे काजू, किशमिश, नारियल व मेवों से बनी मालाएं पहनकर पूजा-अर्चना के लिए आए। उनकी माताओं ने बच्चों का होलिका पर माथा भी टिकवाकर प्रार्थना की। पूजन सामग्री में हरे चने व गेहूं की बालियां की बिक्री होते हुए भी देखी गई। होलिका दहन में इनको होलिका को अर्पित किया जाता है। महिलाओं ने होलिका का व्रत भी रखा और घरों में पकवान आदि भी बनाए। बाजारों में उपलों की मालाओं की भी खूब बिक्री हुई। उपलों से बनी इन मालाओं को होलिका को अर्पित किया गया। बाजारों में भी होली पर्व की धूम दिखाई दी। पिचकारी, गुलाल से शहर का मुख्य सदर बाजार अटा दिखाई दिया। बच्चों पिचकारियां व गुब्बारे आदि भी खूब खरीदे।


Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.info/tr/register?ref=MST5ZREF
https://t.me/s/flagman_official_registration/363
https://t.me/dragon_money_mani/33
whoah this blog is fantastic i love reading your articles. Stay up the good work! You understand, a lot of individuals are hunting around for this information, you could help them greatly.