NCR

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जीएसटी पंजीकरण के आवेदन की निशुल्क सुविधा कराएंगे उपलब्ध : पंकज वर्मा


गुडग़ांव। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार प्रयासरत हैं। सरकार का यही प्रयास है कि युवा प्रशिक्षित होकर अपना स्वयं का रोजगार शुरु करें ताकि वे आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार का सुचारु रुप से पालन-पोषण कर सकें। इस कार्य में अपना योगदान देने के लिए एमएसएमई वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज वर्मा आगे आए हैं। उन्होंने घोषणा की है कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने व स्वयं का रोजगार शुरु कराने में यदि जीएसटी पंजीकरण की जरुरत पड़ती है तो इस कार्य में वह अपना निशुल्क योगदान देंगे और उन्हें व्यापार शुरु करने में भी उनका मार्गदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से प्रेरणा लेकर ही वह यह नेक कार्य शुरु कर रहे हैं।

उनका कहना है कि 31 मार्च तक युवा उनसे संपर्क कर जीएसटी पंजीकरण आदि करा सकते हैं। एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से उन्होंने आग्रह किया था कि छोटे व्यापारियों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किए जाएं। जीएसटी पंजीकरण में आ रही परेशानियों का जिक्र भी मुख्यमंत्री से किया था और उन्होंने आश्वस्त किया था कि समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाएगा। सरकार की ओर से तो इस दिशा में कोई विशेष प्रगति नहीं हुई तो उन्होंने स्वयं ही युवाओं का मार्गदर्शन व जीएसटी पंजीकरण करने की दिशा में यह कदम उठाया है, जिसका युवा लाभ उठा सकते हैं।

Comment here