NCR

प्रदेश सरकार ने बेटियों के लिए लागू की हुई हैं कई कल्याणकारी योजनाएं, परिजन उठाएं इनका लाभ : सत्यप्रकाश जरावता


गुडग़ांव। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का प्रदेश में व्यापक असर देखने को मिल रहा है। कन्या भू्रण हत्या के प्रति भी आमजन विशेषकर ग्रामीणों का नजरिया पूरी तरह से बदल चुका है। अब बेटी के जन्म पर भी बेटों की तरह कुआ पूजन धूमधाम से होने शुरु हो गए हैं और यह प्रथा दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिले के गांव पहाड़ी में एकता पत्नी कुलदीप के घर जन्मी बेटी का कुआ पूजन समारोह ग्रामीणों ने पूरे रस्मो-रिवाज के साथ मनाया और ग्रामीणों को प्रतिभोजन भी दिया। इस कार्यक्रम में विधायक के सत्यप्रकाश जरावता, जिला परिषद चेयरमैन दीपाली चौधरी, पूर्व विधायक विमला चौधरी, ब्लॉक समिति सदस्य राजेंद्र यादव, पूर्व पार्षद दीपचंद आदि भी शामिल हुए।

विधायक ने कहा कि आज बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं है। अंतर केवल सोच का है। आज किसी भी क्षेत्र में बेटियां बेटों से पीछे नहीं हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे बेटी का पालन-पोषण भी बेटों की तरह से ही करें। बेटी माता-पिता की सेवा बेटों से बेहतर करती हैं। प्रदेश सरकार ने भी बेटियों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरु की हुई हैं। सभी को इनका लाभ उठाना चाहिए। कुआ पूजन को लेकर परिजनों व ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। नवजात बेटी के दादा रामकिशन, दादी भतेरी व परिजनों रमेश, सुनीता, मुनेश, उमेश आदि का कहना है कि वे बेटा और बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करते। बेटी को अपनी सामथ्र्यनुसार उच्च से उच्च शिक्षा भी ग्रहण कराएंगे। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Comments (2)

  1. I think this is one of the most important information for me. And i’m glad reading your article. But want to remark on few general things, The site style is ideal, the articles is really excellent : D. Good job, cheers

Comment here