गुडग़ांव- देश के प्रमुख राष्ट्रीय नेता सरदार वल्लभभाई पटेल के बड़े भाई वि_लदास झवेरभाई पटेल का भी देश की आजादी में बड़ा योगदान रहा था। उन्होंने बैरिस्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही देश को आजादी कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। वि_लदास झवेरभाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनका जन्म 27 सितम्बर 1873 ई. को नाडियाड गुजरात में हुआ था। देश को आजाद कराने में देशवासी आंदोलन कर रहे थे। रोलट एक्ट के विरोध में देशवासी थे। विठ्ठलदास भी इस आंदोलन में शामिल हो गए थे। वह स्वराज्य पार्टी में भी शामिल हुए थे।
वर्ष 1930 में अंग्रेजी शासन द्वारा कांगे्रस नेताओं को नजऱबंद कर दिए जाने के विरोध में विठ्ठलभाई पटेल ने केन्द्रीय असेम्बली के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और अंगे्रजों ने इनको भी नजऱबंद कर दिया गया था। जेल में उनका स्वास्थ्य खराब हो गया और उपचार के लिए वह यूरोप गए थे, जहां उनकी मुलाकात सुभाषचंद्र बोस से हुई थी। उन्होंने आजाद हिंद फौज को सहयोग देने के लिए 2 लाख रुपए भी दिए थे। इसके बाद ही वियना में 22 अक्तूबर 1933 को उनका निधन हो गया था। वक्ताओं ने कहा कि विठ्ठलदास पटेल महान देशभक्त थे और भारत में कार्यरत अंग्रेज शासनक भी उनसे डरते थे। देशवासियों को ऐसे व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए।
yandanxvurulmus.7bBjbrHv2Pa2
xyandanxvurulmus.uPDRQe5XnNrW
xbunedirloooo.Q0I6IMUyNiBK
anal siteleri wrtgdfgdfgdqq.DVqYj3kV9O6e
sexx wrtgdfgdfgdqq.wjOl7QCXxLvS
https://gravatar.com/casibomgirisiyeni .KtCdO8BsSKW
https://www.heritagefamilypantry.com/vVwnGF0HcmN
https://betovis34.net/ A3Sw4dcknFf
LOBKfPGtugI