Uncategorized

सोसायटी की दीवार टूटने से वाहन हुए क्षतिग्रस्त, मुख्यमंत्री से क्षेत्रवासी करेंगे शिकायत


बेमौसम की बारिश ने जहां शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत दी है, वहीं उनकी आफत भी बढ़ाकर रख दी है। पूरे शहर को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। जिससे नगर निगम व जीएमडीए के बारिशसे बचाव उपायों की पोल ही खोलकर रख दी। करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूदभी साईबर सिटीवासियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा और लोगोंका काफी नुकसान भी हुआ। बारिश के कारण बड़े-बड़े वटवृक्ष भी जड़ सहित टूटकर गिर पड़े। बहुत से क्षेत्रों में दीवारें गिरने की घटनाएं भी घटित हुईहैं। सोहना रोड के सैक्टर 48 स्थित पाश्र्वनाथ ग्रीन सोसायटी की 12 फुटऊंची दीवार का करीब 50 फुट हिस्सा साथ लगती सोसायटी आरोन विला में जागिरा। जिससे सोसायटी में रहने वाले कई लोगों की गाडिय़ां भी इसकी चपेट मेंआ गई। यह गनीमत अवश्य रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, अन्यथाबड़ी जनहानि हो सकती थी।

इस घटना से सोसायटी के निवासियों में दहशत व भयका माहौल बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी औरक्षेत्र की पुलिस जांच कार्य में जुटी है। पाश्र्वनाथ सोसायटी के लोगोंने आरोप लगाया है कि दीवार के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। दीवार के साथ ही 50 फुट ऊंचे और विशाल फाईकश के वृक्ष भी खतरनाकतरीके से झुके हुए हैं जिससे कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। इसकी शिकायत आरोन विला सोसायटी के निवासी, पाश्र्वनाथ सोसयटी प्रबंधन से कईबार कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की।क्षेत्र के रामफूल नेहरा का कहना है कि उनकी क्रेटा कार भी इस दीवार कीचपेट में आ गई। इसी प्रकार अन्य कई लोगों की कार भी क्षतिग्रस्त हुई है।पीडि़तों का कहना है कि इस मामले की शिकायत वे जहां प्रदेश केमुख्यमंत्री से करेंगे, वहीं ग्रीवेंश कमेटी में इस मामले को उठाया जाएगा।

Comment here