NCR

बारिश के कारण सब्जी की फसलें हो गई हैं खराब महंगी होती जा रही हैं सब्जियां

गुडग़ांवI मानसून की बारिश से सब्जी उत्पादक कई राज्यों में फसलें भी खराब हो गई हैं, जिससे सब्जियों के दामों में वृद्धि होती जा रही है। एक पखवाड़े के दौरान कई हरी सब्जियों के दाम 10 से 15 रुपए प्रति किलो तक बढ़ भी गए हैं। बारिश से फसलें खराब होने जाने से सब्जी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। तोरई, भिण्डी, परवल, गोभी के अलावा अन्य सब्जियों की कीमतों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। गुडग़ांव में अधिकांश सब्जियां दिल्ली की आजादपुर मंडी से आती हैं। आस-पास के क्षेत्र के किसान भी मार्किट कमेटी में अपनी सब्जी की बिक्री करने के लिए सब्जी को लाते हैं।

इन किसानों का भी कहना है कि बारिश के कारण हरी सब्जी की फसल प्रभावित हुई है। गुडग़ांव में विभिन्न क्षेत्रों में सब्जी मंडियां लगाई जाती हैं, जिनमें मटर 100 रुपए से ऊपर और इसी प्रकार अदरक, शिमला मिर्च, गोभी, बीन्स व धनिया भी 100 रुपए को पार कर गया है। तोरई 60 रुपए किलो, खीरा 40, भिण्डी 60, परवल भी 60, करेला, बैंगन भी 60 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं। आलू और प्याज के दामों में भी वृद्धि हुई है, जो 30 रुपए प्रति किलो पर बेचे जा रहे हैं। उधर आढ़तियों का कहना है कि वर्तमान में सब्जियों के दामों में कमी आने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। बारिश का मौसम खत्म हो जाने के बाद ही सब्जियों की कीमतों में कमी आना
संभव है।

Comment here