NCR

गणेशोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का चल रहा है आयोजन

गुडग़ांवI शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गणेशोत्सव धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। हालांकि कुछ संस्थाओं ने गणेश जी की प्रतिमा की 5 दिन के लिए स्थापना की थी और उन्होंने अब गणेश प्रतिमा का विसर्जन भी कर दिया है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में पूरे 10 दिन गणेशोत्सव
का आयोजन चल रहा है। सैक्टर 4 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। मंदिर का संचालन करने वाली संस्था मैत्री कल्याण मंच इन कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। संस्था के चेयरमैन एसएस दहिया ने बताया कि मंदिर परिसर में गणेशोत्सव के अवसर पर चित्रकला, लेखन व वादन्विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के बच्चे बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं।

विजेता प्रतिभागियों को संस्था द्वारा पुरुस्कृत भी कराया जा रहा है। इस कार्य में संस्था के पदाधिकारी व सदस्य पूरा सहयोग कर रहे हैं। दहिया का कहना है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने से बच्चों का जहां मानसिक विकास होता है, वहीं वह सफल कलाकार व वक्ता के रुप में भी उभरकर सामने आते हैं। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन गणेशोत्सव के समापन तक प्रतिदिन चलता रहेगा। अन्य कार्यक्रमों में महिलाएं भजन-कीर्तन का आयोजन कर बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं।

Comment here