गुडग़ांवI जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों स्थित कई प्रतिष्ठानों में पिछले कई माह से श्रमिक विवाद चले आ रहे हैं। कंपनी प्रबंधन इन विवादों का समाधान करना ही नहीं चाहती। श्रम विभाग भी इन विवादों का समाधान कराने के प्रति गंभीर नहीं है जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। कुछ प्रतिष्ठानों के श्रमिक अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत भी हैं। श्रमिक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाली ट्रेड यूनियन काउंसिल के सक्रिय सदस्य कामरेड अनिल पंवार ने बताया कि कांउसिल की बैठक का आयोजन आगामी शनिवार को किया जाएगा। यह निर्णय काउंसिल के सदस्यों जसपाल राणा, सतबीर सिंह, अमित यादव, राजेश शर्मा, स्वर्ण कुमार, पवन कुमार, राज कुमार, मनोज, राजेश शुक्ला आदि ने पारस्परिक बातचीत के दौरान लिया है। उनका कहना है कि 23 जुलाई यानि कि शनिवार को ट्रेड यूनियन काउंसिल की बैठक कमला नेहरु पार्क में आयोजित होगी, जिसमें सभी श्रमिक संगठन एटक, एचएमएस, सीटू, इंटक, मारुति सुजूकी संघ, एआईयूटीयूसी व स्वतंत्र यूनियनों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। काउंसिल की इस बैठक में चल रहे श्रमिक विवादों पर खुलकर चर्चा होगी और भावी रणनीति भी बनाई जाएगी
शनिवार को होगी ट्रेड यूनियन काउंसिल की बैठक
Related tags :
Comment here