गुडग़ांव। श्रमिक संगठनों का प्रतिनिधि करने वाली ट्रेड यूनियन काउंसिल की बैठक का आयोजन कमला नेहरु पार्क में होण्डा श्रमिक यूनियन के महासचिव कामरेड समोता की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि व सदस्य शामिल हुए। श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिक व प्रबंधन के मध्य विवाद चले आ रहे हैं, जिनका समाधान नहीं हो पा रहा है। श्रमिकों के मांगपत्र लंबित पड़े हैं।
श्रमिकों में लगातार रोष व्याप्त होता जा रहा है। औद्योगिक प्रतिष्ठानों में श्रमिक विवाद बढ़ते जा रहे हैं। प्रबंधन श्रमिक विरोधी कार्यों को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 25 अप्रैल को ताऊ देवीलाल पार्क मानेसर में बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी श्रमिक संगठनों के सदस्य शामिल होंगे और श्रमिक समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक को श्रमिक नेता कामरेड एसएन दहिया, श्रवण कुमार, बीएस यादव, सतीश धानिया, विमल कुमार, अजय कुमार, करतार सिंह, हरि प्रकाश, श्यामवीर, संतोष पाण्डेय, दीपक सिंह परिहार आदि ने संबोधित किया।


https://t.me/s/iGaming_live/4864
https://t.me/s/officials_pokerdom/3921
http://images.google.ki/url?q=https://t.me/officials_7k/265
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!