NCR

टमाटर होता जा रहा है लाल, आम के भी बढ़ते जा रहे हैं दाम मौसम की मार ने हरी सब्जियों व फलों के बढ़ाकर रख दिए हैं दाम

गुडग़ांवI भीषण गर्मी व बेमौसम की बारिश ने हरी सब्जियों व फलों का राजा कहलाए जाने वाला आम की पैदावार को भी प्रभावित कर रख दिया है। सब्जियों के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। टमाटर भी आम लोगों की पहुंच से दूर होता नजर आ रहा है। फुटकर में टमाटर 70-80 रुपए प्रतिकिलो तक मिल रहे हैं। इसी प्रकार आम के दाम भी 100 रुपए प्रतिकिलो को पार कर गए हैं। लंगड़ा व दशहरी और केसर आमों की आवक एनसीआर में कम ही दिखाई दे रही है। 100 रुपए के आस-पास ही आमों की विभिन्न वैरायटियां मिल रही हैं। इस बार दक्षिण क्षेत्र में भी आम की पैदावार कम हुई है। उधर आढ़तियों का कहना है कि पैदावार कम होने से आम की आपूर्ति पर असर तो पड़ेगा ही। इस वर्ष आम की बोर भी कम हुई है।

पिछले 2 दशक में आम का उत्पादन इस बार अधिक ही प्रभावित रहा है। आढ़तियों का कहना है कि पहले भीषण लू से और अब कीड़ों से टमाटर की फसल बर्बाद हो गई है। टमाटर मांग के अनुसार दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में नहीं आपूर्ति हो रही है। मांग अधिक और आपूर्ति कम इसलिए टमाटर के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं। यूपी व हरियाणा के कुछ क्षेत्रों से ही टमाटर की आपूर्ति हो पा रही है। उनका कहना है कि जुलाई माह में टमाटर की नई फसल आने के बाद ही टमाटर के दाम कुछ कम हो पाएंगे। इसी प्रकार लौकी, तोरई, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, करेला, नींबू आदि के दामों में भी लगातार वृद्धि होती जा रही है। जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ता दिखाई दे रहा है। गरीब व मध्यम वर्ग इस बढ़ती महंगाई से बुरी तरह से त्रस्त है।

Comment here