NCR

छात्रों को रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए महिंद्रा यूनिवर्सिटी ने की एमटेक कार्यक्रमों की घोषणा

गुडग़ांवI केंद्र व प्रदेश सरकारें छात्रों को आधुनिकतम तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं। सरकार युवाओं को
रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराकर उन्हें स्वाबलंबी बनाना चाहती है। अन्य तकनीकी संस्थान भी सरकार की इस योजना को आगे बढ़ाने में जुटी है। तकनीकी क्षेत्र में प्रयासरत महिंद्रा यूनिवर्सिटी के इकोलसेंट्रल स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग ने 5 नए अंतरक्षेत्रीय एमटेक कार्यक्रमों की घोषणा की है। इनमें सीएसई, डेटा साइंस और एआई, एंबेडेड सिस्टम्स एवं वीएलएसआई, सिस्टम्स इंजीनियरिंग और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।

यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. यजुलू मेदुरी का कहना है कि इन कार्यक्रमों के आयोजन का लक्ष्य सभी प्रासंगिक नई पीढ़ी के प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में युवाओं को दक्ष बनाना है जिससे उभरती प्रौद्योगिकियों को व्यापक स्तर पर अपनाया जा सके। उनका कहना हैै कि पाठ्यक्रम को इस तरह से बनाया गया है कि जिससे सिस्टम की समझ और प्रबंधन से इंजीनियरिंग का प्रबंधन में उपयोग किया जा सके। छात्रों को सर्वोत्तम तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाना है। प्रो. बिष्णु पी. पाल का कहना है कि भावी इंजीनियरों को वैश्विक इंजीनियरिंग को अपनाने और आई चुनौतियों से निपटने में यह पाठ्यक्रम पूरी मदद करेंगे। यही संस्थान का उद्देश्य है। उनका कहना है कि छात्रों को कैंपस छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Comment here