NCR

राज्यसभा चुनाव में बलराज कुण्डू को अपनी अंतरात्मा की आवाज पर करना चाहिए था मतदान : अरुण शर्मा

गुडग़ांवI प्रदेश के निर्दलीय विधायक बलराज कुण्डू को राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करना चाहिए था,
लेकिन उन्होंने ऐसा न कर जनप्रतिनिधि के धर्म को नहीं निभाया है। महम की जनता ने उनमें विश्वास व्यक्त कर अपना जनप्रतिनिधि उन्हें निर्वाचित किया था, लेकिन वे जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी राज्यसभा चुनाव में मतदान न कर निभाने में असफल रहे हैं। उनके क्षेत्र की जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। यह कहना है जिला बार एसोसिएशन के पूर्व जिला महासचिव पंडित अरुण शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता का। उनका कहना है कि बलराज कुण्डू ने जानबूझकर अपने मत का प्रयोग इन चुनाव में नहीं किया है और वे आरोप लगा रहे हैं कि विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा रही थी।

पूर्व महासचिव का कहना है कि एक ओर तो देश के मतदाताओं को अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए जागरुक किया जा रहा है, वहीें जनप्रतिनिधि कुण्डू जानबूझकर उन्होंने मतदान नहीं किया है। उनके क्षेत्र की जनता ने उनमें विश्वास व्यक्त कर उन्हें विधायक चुनकर विधानसभा भेजा था। उन्हें किसी भी प्रत्याशी को अपनी अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करना चाहिए और विधायकों की खरीद-फरोख्त करने वालों को सबक सिखाना चाहिए, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया है जो क्षेत्र की जनता के साथ सरासर धोखा है। यदि विधायक ही इस प्रकार की कार्यप्रणाली अपनाएंगे तो देश व प्रदेश की जनता पर उसका क्या असर पड़ेगा।

Comment here