NCR

2 करोड़ रुपए की लागत से होगा सीवर लाइन डालने का कार्य


गुडग़ांव। स्थानीय विधायक सुघीर सिंगला ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाने का बीड़ा उठाया हुआ है। प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र में नई सीवर व पेयजल लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ भी नगर निगम के सहयोग से कराया जा रहा है। इसी क्रम में विधायक ने मैन रोड से अशोक विहार क्षेत्र तक 2 करोड़ रुपए की लागत से बड़ी सीवर लाइन डालने का छोटूराम चौक पर नारियल तोडक़र विकास कार्य शुरु कराया।

क्षेत्र के समाजसेवी व मंथन जनसेवा समिति के अध्यक्ष आरपी सिंह चौहान ने बताया कि क्षेत्र में सीवर की विकट समस्या है। सीवर की छोटी लाइन होने के कारण सीवर ओवरफ्लो होते रहते हैं, जिसके कारण क्षेत्रवासियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विधायक से क्षेत्रवासियों ने आग्रह किया कि उन्हें इस समस्या से निजात दिलाई जाए। विधायक ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए नगर निगम को आदेश दिए कि क्षेत्र में बड़ी सीवर की लाइन डाली जाए, जिससे क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान हो सके। उनका कहना है कि इस कार्य पर 2 करोड़ रुपए की लागत आएगी। क्षेत्रवासियों ने विधायक एवं नगर निगम के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी वे क्षेत्रवासियों की समस्याओं का इसी प्रकार समाधान कराते रहेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के आरपी सिंह तोमर, पूर्व उप महापौर परमिंद्र कटारिया, प्रियव्रत कटारिया, नितिन शांडिल्य व नगर निगम के एक्सईएन मनोज कुमार व एसडीओ संयोग शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Comments (4)

  1. Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

  2. Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.

  3. Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://accounts.binance.com/register-person?ref=IXBIAFVY

Comment here