गुडग़ांव- साईबर सिटी के तापमान में दिन-प्रतिदिन गिरावट आती जा रही है, जिससे मौसम में भी बदलाव आना शुरु हो गया है। प्रात: और सायं के तापमान में भी गिरावट आ गई है। जिससे साईबर सिटीवासियों को ठंड का एहसास भी होने लगा है। बीती रात भी हल्की बूंदाबांदी हुई। आसमान पर बादल छाए रहे। यही हाल दोपहर बाद भी रहा। हल्की बूंदाबांदी साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में हुई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस बताया गया है। मौसम के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी। यदि ऐसा ही रहा तो इस बार सर्दी जल्दी आ जाएगी। बदलते इस मौसम का लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पडऩा शुरु हो गया है। मौसम बदलाव के कारण लोग मौसमी बीमारियों के चपेट में आने लगे हैं। चिकित्सकों के निजी क्लीनिकों पर भी ऐसे मरीजों की संख्या बढऩी शुरु हो गई है।
साईबर सिटी के तापमान में आती जा रही है गिरावट बूंदाबांदी ने कराना शुरु कर दिया है ठंड का एहसास
Related tags :

https://t.me/s/ef_beef
https://t.me/s/iGaming_live/4866
https://t.me/s/ezcash_officials